ओम लवानिया ‘प्रोफेसर’ : राम काज करिबे को आतुर..फ़िल्म बंडल होनी तय…
राम काज करिबे को आतुर! टैग लाइन आदिपुरुष के निर्माताओं ने दी है। 16 जून 2023 के दिन फ़िल्म दर्शकों के बीच होगी।
वाक़ई राम काज करिबे को आतुर रहते न, तो आदिपुरुष नज़दीकी सिनेमाघरों में चल रही होती और रामभक्त फ़िल्म देखने को कतारें लगाए नजर आते। लेकिन ऐसा न था, निर्देशक और वीएफएक्स सुपरवाइजर ने बजट में सेंधमारी करके सबकुछ बिगाड़ दिया। साथ ही लोगों की आस्था को ठेस पहुँचाई। तभी तो फ़िल्म को पोस्टपोंड करना पड़ा।
ख़बरें है कि फ़िल्म के वीएफएक्स को सुधारा जा रहा है। इन कैप्शन के जरिये निर्माता-निर्देशक दर्शकों के बीच फैली नाराजगी को दूर करने में जुटे है।
यह सारी रणनीति मनोज मुंतशिर ने बनाई है। क्योंकि जब टीजर को लेकर लोगों में गुस्सा फुटा था, तब ओम राउत ने मनोज का सहारा लिया और सफाई दिलवाई।
आतुर न होकर, पैसे कमाने को चतुराई दिखाई है।
आदिपुरुष में संतुष्टि पूर्ण बदलाव और वीएफएक्स न हुआ तो यकीनन, फ़िल्म बंडल होनी तय है। इसे कोई न बचा सकता है। परिवर्तन उम्मीद पर खरे उतरे तो इतिहास रचने से भी कोई न रोक पाएगा।
