नेत्र रोग विशेषज्ञ, श्रीमती रचना कोंडापुरकर

secl में 25 वर्षों तक कार्यरत रहने के पश्चात विगत 10 वर्षों से टी.पी. नगर स्थित अरविंदम आई केयर में सेवाएं दे रही जिले की प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ श्रीमती रचना कोंडापुरकर अब ट्रांसपोर्ट नगर, शुभदा कॉम्प्लेक्स स्थित चश्में की दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके ऑप्टिक पैलेस (अरविंदम आई केयर) में नियमित रूप से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 6 बजे से 8 बजे तक लोगों को अपनी सेवाएं दे रहीं हैं।
एक मुलाकात के दौरान श्रीमती कोंडापुरकर बताया कि यदि किसी की आंखों में पानी आने, दर्द होने या रोशनी कम होने जैसे लक्षण नजर आएं तो उस व्यक्ति की आंखों में संक्रमण हो सकता है। ऐसी स्थिति में उसे नेत्र सुरक्षा के लिए तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए आंखों में संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर तत्काल उपचार शुरू कर लेना चाहिए, अन्यथा संक्रमण के फैलने पर आंखों में दृष्टि दोष उत्पन्न होने लगता है और आंखें खराब हो जाती हैं। बच्चे अगर नियमित तौर पर मोबाइल, लेपटॉप का उपयोग करते है तो उन्हें आवश्यक रूप से प्रत्येक तिमाही में जांच करा लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *