सुरेंद्र किशोर : 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला केस की सुनवाई दिल्ली उच्च न्यायालय कर रहा है
आज एक टी.वी.डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा प्रवक्ता से पूछा,
‘‘ 2 जी घोटाला केस आज किस अदालत में लंबित है ?’’
प्रवक्ता कहना चाह रहे थे कि वह केस खत्म हो गया।
भाजपा प्रवक्ता ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।
………………………………….
यानी,दोनों में से किसी प्रवक्ता को यह नहीं मालूम था कि 2 जी केस दिल्ली हाई कोर्ट में अपील में है।
सी.बी.आई.के वकील ने इसी साल कोर्ट से गुजारिश की कि इस केस की डे टू डे सुनवाई की जाए।
…………………………..
याद रहे कि इस चर्चित केस में ट्रायल कोर्ट ने 2017 में अपना निर्णय सुना दिया ।
अदालत ने ए.राजा और कणिमोझी को दोषमुक्त कर दिया।
पर सी.बी.आई.ने उस निर्णय को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है।
गत साल उस अपील पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई शुरू की।
पर सुनवाई अत्यंत धीमी गति से चल रही है।
………………………….
दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता यह कहना चाह रहे थे कि भाजपा सरकार राजनीतिक कारणों से केस तो शुरू कर देती है।
किंतु उसमें कोई दम नहीं रहता,इसलिए कोर्ट से आरोपित रिहा हो जाते हैं।
