नवीन पटेल : राखड़ फेंकने वाले संयत्रों, प्रबंधन, ठेकेदारों पर हो कार्यवाही..
जिले में जगह-जगह राखड़ डंप किए जाने को लेकर इस मामले में प्रशासन व शासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। यह कोई आज का मुद्दा नहीं बल्कि वर्षों से राख इधर-उधर फेंकी की जा रही है लेकिन इस पर कोई लगाम नहीं लगी है। शहर से लेकर गांव तक और कस्बों में राखड़ जहां-तहां फेंकी जा रही है और लोगों ने इसकी शिकायत भी कई बार की है तो यह नजर क्यों नहीं आता। ऐसे जिम्मेदार संयंत्र प्रबंधन और ठेकेदारों तथा अधिकारियों पर भी कार्रवाई तय होनी चाहिए।
-नवीन पटेल, भाजपा लीडर,कोरबा।