नया टी.पी. नगर भूमि विवाद पर बोले भाजपा नेता गोपाल मोदी “मास्टर प्लान के 15 वर्ष पूर्व खरीदी गई थी जमीन..” नवीन पटेल के नाम कोई पट्टा नही.. दिवंगत परिजनों के नाम पर राजनीति उचित नहीं…

नया ट्रांसपोर्ट नगर का प्रकरण नित नए मोड़ ले रहा है। आज भाजपा नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान अपने बचाव के लिए सत्तापक्ष के द्वारा दिवंगत लोगों के नाम पर राजनीति किए जाने को लेकर कहा कि इस तरह से राजनीति करना हल्का प्रदर्शन है। भाजपा दिवंगत लोगों का नाम इस तरह से बेवजह सार्वजनिक किए जाने पर घोर निंदा करता है और नाम उजागर करने वालों को सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करनी चाहिए।
भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा कि नया ट्रांसपोर्ट नगर बरबसपुर को लेकर उत्पन्न विवाद में दुर्भावनावश उनका नाम जोड़कर प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाया गया है। 7 वर्ष पूर्व दिवंगत हो चुके पिता और 15 वर्ष पूर्व दिवंगत हो चुकी माता के नाम को विवाद में जोड़ दिया गया है जो कि घोर आपत्तिजनक और निंदनीय है। कांग्रेस की विज्ञप्ति में खसरा नंबर 233/1, 243/2, 233/3 की जिस जमीन का उल्लेख किया गया है, वह 20 वर्ष पूर्व मेरे पिताजी ने खरीदी थी। उस समय नया ट्रांसपोर्टनगर बरबसपुर में बसाने का कोई प्रस्ताव तो क्या किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। निजी उपयोग के लिए जमीन खरीदी गई थी, इसलिए विवाद में हमारा नाम जोड़ना गलत है। ट्रांसपोर्ट नगर से यह भूमि 2 से 3किलोमीटर दूर है।
गोपाल मोदी ने कहा कि कांग्रेसी नेता राजनीति के नाम पर लोगों का चरित्र हनन करते हैं, ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि कांग्रेसी नेताओं को इससे बचना चाहिए।
वार्ता में उपस्थित प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लखनलाल देवांगन ने कहा कि इस तरह की राजनीति को कतई उचित नहीं कहा जा सकता। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने कहा कि राजनीति में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। किसी के परिवार को इसमें घसीटा जाना उचित नहीं है।
जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री नवीन पटेल ने कहा कि बरबसपुर में कोई भी जमीन उनके या परिजन के नाम पर नहीं है। किसी दूसरे के नाम की जमीन को मेरा बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *