एक लाख करोड़ की सड़क देंगे..पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार की बताई उपलब्धियाँ…

“दाना–दाना धान खरीदी 61 लाख मीटिरिक टन चावल केंद्रीय पूल में ख़रीदने का निर्णय, लगभग एक करोड़ टन से अधिक धान से इतने चावल बनेंगे और 51 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक इस मद में राज्य को दिए गए । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में छत्तीसगढ़ के 37 लाख 70 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं। “

तिलक भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मोदी सरकार के योगदान की आगे चर्चा करते हुए कहा कि 33 सौ करोड़ रुपए जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में उपलब्ध कराया गया है।

बजट 2022-23 में केन्द्र की तरफ से राज्यों वाली राशि में छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक बढ़ोतरी की गई है। राज्यों और संघ राज्यों को दिए जाने वाले कुछ अंतरण में छत्तीसगढ़ जैसे छोटे प्रदेश को भी पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 8 करोड़ रुपये ज्यादा मिलेंगे। पिछले आठ वर्ष से केंद्रीय करों में राज्य का हिस्सा मोदी जी ने 32 प्रतिशत से बढ़ा कर 42 प्रतिशत कर दिया था, इससे राज्यों को हजारों करोड़ का अतिरिक्त रकम विकास कार्यों के लिए मिला है ।

रेल बजट में छत्तीसगढ़ के लिए की गई घोषणाओं के विषय में उन्होंने कहा – “बिलासपुर-दुर्ग के बीच 160 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलाने की तैयारी है, बिलासपुर – दुर्ग के बीच 160 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलाने के लिए रेलवे लाइन के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग करने राशि की स्वीकृति दी गई है। बजट में एसईसीआर को 17 नई रेल लाइनों की मंजूरी मिली है। एसईसीआर को बजट में दोहरी लाइन के लिए भी फंड मिला है।इसमें बिलासपुर- उरकुरा 110 किलोमीटर, सलका रोड- खोंगसरा 26 किलोमीटर,चांपा–झारसुगुडा 165 कि.मी. तीसरी रेल लाइन, दुर्ग-राजनांदगांव, तीसरी रेल लाइन झारसुगुड़ा – बिलासपुर 206 किलोमीटर चौथी लाइन के लिए फंड की व्यवस्था बजट में गई है। छत्तीसगढ़ को वंदे भारत एक्सप्रेस मिली है।

सड़क पर श्री अग्रवाल बताया कि “गड़करी जी ने कहा है कि अगर कांग्रेस अड़ंगा नहीं लगाए तो एक लाख करोड़ रुपए की सड़क देंगे छत्तीसगढ़ को।
इस प्रेस वार्ता में जागेश लांबा, गोपाल मोदी, लखनलाल देवांगन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *