कोर्ट नोटिस की तामिली अब व्हाट्सएप,टेलीग्राफ से भी…
मेल भी किया जाएगा
न्यायायिक प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आज सुप्रीम कोर्ट ने इस बात की अनुमति दी है कि वाट्सएप्प टेलीग्राफ के जरिये भी कोर्ट की ओर से जारी नोटिस / समन को भेजा जा सकेगा और साथ ही मेल के जरिये भी उसी दिन नोटिस/ समन भेजे जा सकेंगे।दो ब्लू टिक आने पर ये सुनिश्चित किया जाएगा कि रिसीवर ने नोटिस देख लिया है।
कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जब डाक के जरिए भेजा गया समन, उस इंसान तक नहीं पहुंच पाता, जिस तक पहुंचना चाहिए। कई मामले तो ऐसे भी देखने को मिले हैं जब समन समय पर नहीं पहुंच पाते. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अब कोर्ट ने नया तरीका निकाला है। अब व्हाट्सऐप और टेलीग्राफ के जरिये भी कोर्ट की ओर से जारी नोटिस/समन को भेजा जा सकेगा और सुप्रीम कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है।
इसे स्पष्ट करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देशित किया है कि इसके साथ ही उसी दिन मेल के जरिये भी नोटिस/ समन भेजे जाए। दो ब्लू टिक ये सुनिश्चित करेंगे कि रिसीवर ने नोटिस देख लिया है। यह पहली बार है जब सर्वोच्च न्यायालय ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से अदालत की कार्यवाही में समन और नोटिस की सेवा की अनुमति दी है।