आश्चर्य है कि हमारे पास संसार का सबसे आकर्षक love Icon है लेकिन हम उसकी ब्रैंडिंग नहीं कर सके। हमारे धर्माचार्य और देवकीनंदन जैसे कथाकारों ने उसकी इतनी भद्दी पैकिंग की है कि वह सिर्फ ‘रसिया’ बन कर रह गया।
इसकी शक्ति का सबसे बढ़िया प्रदर्शन इस्कॉन ने किया है।