हसदेव ताप विद्युत गृह में 51 वां राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह आयोजित

हसदेव ताप विद्युत गृह ने 51 वे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर 4 से 10 मार्च तक विभिन्न सुरक्षा मूलक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ ही 10 मार्च को संपन्न हुआ।

संरक्षा सप्ताह में संरक्षा जागरूकता के विविध आयोजन हुए। इसमें माॅकड्रिल, सुरक्षा जागरूकता व्याख्यान, अग्नि सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन, नारा एवं निबंध प्रतियोगिता शामिल हैं।

Veerchhattisgarh

 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता (उत्पादन) एस. के. कटिमार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता के.के.डोगरे,संजय शर्मा, बी.पी. प्रसाद, के.सी. अग्रवाल, एम.के.सोनपुरे, ए. के.दत्ता, ए. के.कूरनाल, सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारियों, कर्मचारियों व श्रमिकों ने उपस्थित होकर आयोजन में अपनी गरिमामय सहभागिता दर्ज कराई।

सुरक्षा सप्ताह के मध्य आयोजित गृह स्पर्धा ग्रुप में OPRN – 2 प्रथम, OPRN – 3 द्वितीय तथा CHP:INT:OPRN तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप B में CHP:MM प्रथम, बमो -3 द्वितीय और BMD- 3तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप C में TMD – 2 प्रथम, EMD -3 द्वितीय व TMD – 3तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप C में Testing – 3 प्रथम, CRI -3 द्वितीय व Fire विभाग तृतीय स्थान पर रहे। अग्नि सुरक्षा पर नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारी वर्ग में मो.शाहिद खान प्रथम, के.डी. दीवान द्वितीय व दीपक ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। तकनीकी वर्ग से आर.के. बैस प्रथम, प्रदीप शर्मा द्वितीय व कृष्ण कुमार साहू तृतीय स्थान पर रहे। कार्यालयीन कर्मचारी वर्ग से श्रीराम साहू प्रथम, शोभाराम यदु द्वितीय व राजेश कुमार चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। ठेका श्रमिक वर्ग से परदेसी लाल चंद्रा प्रथम, अजय पनागर द्वितीय व बृजेश कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। मॉकड्रिल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुमारी भोरतारा भारद्वाज को पुरस्कृत किया गया।

सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रश्नोत्तरी एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

श्री कटियार ने लोगों को सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं शून्य दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त करने के संबंध में प्रेरित करते हुए कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पॉवर कंपनी द्वारा प्रत्येक कर्मचारी को जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि वह कार्यस्थल पर किसी भी असुरक्षित गतिविधि को रोकने में अपना योगदान सुनिश्चित कर सके। पाॅवर कंपनी सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्प एवं संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि संरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल हम अपनी आदतों में शामिल करें।

इस आयोजन के मध्य कार्यक्रम का संचालन प्रिया मिश्रा एवं प्रमानंद जांगडे संरक्षा  अधिकारी द्वारा किया गया। आभार  प्रदर्शन एवं समापन बी.डी. धनवानी मुख्य संरक्षा अधिकारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *