यासीन मलिक के खिलाफ सुनवाई जारी…यासीन मलिक ने ‘इंडिया टूडे’ से बातचीत में स्वीकारा था कि उसने 5 एयरफोर्स अफसरों की हत्या की थी – सुरेंद्र किशोर

कश्मीर में सन 1990 में 5 एयर फोर्स अधिकारियों की हत्या कर दी गई थी।
आरोप जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रधान यासीन मलिक तथा अन्य पर लगा।

उस मामले में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल हो चुका है।

(राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से लेख,स्तंभ के माध्यम से तत्कालीन ज्वलंत विषयों प्रकाशित सुरेंद्र किशोर की बेबाक लेखन शैली पाठकों के मनमस्तिष्क पर विशिष्ट छाप छोड़ जाती है।)

जम्मू की अदालत में उस मुकदमे की सुनवाई चल रही है।

अभियोजन पक्ष के पास आरोपितों के खिलाफ सबूत उपलब्ध हैं।
पर, अपने खिलाफ खास सबूत तो खुद यासीन मलिक ने ही ‘उपलब्ध’ करा दिया है।
‘इंडिया टूडे’ के संवाददाता के साथ बातचीत में मलिक ने स्वीकार किया था कि ‘‘मैंने ही एयरफोर्स अधिकारियों को मारा।क्योंकि वे निर्दोष नहीं थे।’’
मैंने कुछ साल पहले इंडिया टूडे के एक अंक में वह इंटरव्यू पढ़ा था।
अभियोजन पक्ष ऐसे स्वीकारात्मक इंटरव्यू के साथ अतिरिक्त चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करता है।
धनबाद के मशहर मजदूर नेता बी.पी.सिन्हा हत्याकांड में अभियोजन पक्ष ने एडिशनल चार्जशीट लगाया था।
शूटर ने ‘जनसत्ता’ से बातचीत में स्वीकारा था कि मैंने फलां व्यक्ति के कहने पर सिन्हा को मारा।
पता नहीं, इंडिया टूडे के इंटरव्यू को आधार बनाते हुए अभियोजन पक्ष ने एडिशनल चार्जशीट दाखिल किया था या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *