मासूम दुर्गा के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की तहसील साहू संघ ने..
प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते हुए अपराधिक प्रकरण को देखा जाए तो सरकार चाहे किसी भी राजनीतिक दल की रही हो महिलाओं, बच्चियों के साथ बढ़ते हुए यौन हिंसा चिंता का विषय है। सबसे बड़ी चिंता की बात इसमें ये है कि घर-परिवार में ये लोग अपनों के बीच ही सुरक्षित नहीं है। आसपास के लोग ही इस प्रकार के अपराधों में शामिल होते हैं। ऐसी ही बिलासपुर जिले के ग्राम महमंद में हुई वीभत्स घटना को लेकर तहसील साहू संघ कोरबा ने विरोध जताया है।
बिलासपुर जिले के तोरवा थानान्तर्गत ग्राम-महमंद (लाल खदान) में साहू समाज की नाबालिग बेटी कुमारी दुर्गा साहू के साथ अमानवीय कृत्य कर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना में दिल्ली के निर्भया काण्ड की तरह पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। तानसेन चौक में तहसील साहू संघ ने मृतका की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाया और राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के नाम से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ की बेटी पर ऐसे अमानवीय कृत्य ने प्रदेश को लज्जित किया है। इस जघन्य हत्याकाण्ड में शामिल सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग साहू समाज कोरबा तहसील संघ करते हुए मृतका के परिवार को 15 लाख मुआवजा देने की भी माँग की है।
