एन.टी.पी.सी. कोरबा में 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ सफल आयोजन

कोरबा। पूरे विश्व के साथ एन.टी.पी.सी.  कोरबा के 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर, दिनांक 21 जून 2021 को सुबह समस्त कर्मचारियों व उनके परिजनों एवं सहयोगीयों के साथ योगाभ्यास किया गया।
इस मौके श्री बिस्वरूप बसु, कार्यकारी निदेशक (कोरबा) एवं श्रीमती निबेड़िता बसु, अध्यक्ष, मैत्री महिला समिति द्वारा अपने बंगले पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए योगाभ्यास किया और सभी कर्मचारीगण एवं सहयोगियों को योग को जीवन का एक अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया। अपर महाप्रबंधक (कर्मचारी विकास केंद्र) कुशल चन्द्र चौहान की तत्वावधान में ऑनलाइन माध्यम से जुडते हुए सभी कर्मचारीगण, उनके परिवारजनों एवं सहयोगियों ने सूर्य नमस्कार योगाभ्यास किया । कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष समूहिक योगाभ्यास न करते हुए सभी ने व्यक्तिगत रूप से अपने-अपने घर में ही योगाभ्यास किया।
इस वर्ष की थीम
कल्याण के लिए योगा (Yoga for wellness) है, जिसका मतलब योगाभ्यास से हमारी कल्याण होता है। योग में कई रोगों का निदान भी है साथ साथ योगाभ्यास से हमारी शारीरिक विकास के साथ बौद्धिक एवं मानसिक विकास भी होता है। वैसे तो योग पूरी दुनिया को भारत की देन है, फिर भी योगा को और अधिक लोकप्रिय करने की उद्देश्य से इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
 कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए विशेष रूप से योगा शिविर का आयोजन डॉ. नगेंद्र शर्मा, आयुर्वेद एवं अध्यक्ष, आयुष आसोसीएशन, कोरबा की तत्वधान में आयोजन किया गया। योग को बच्चों में लोकप्रिय करने के उद्देश्य से योग मुद्राओं की चित्रकारी, स्लोगन एवं रचना लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। योग से होने वाले लाभों को बड़े बैनर एवं होर्डिंग के माध्यम से प्लांट एवं टाउनशिप में प्रदर्शित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *