निधन : पढ़ाते-पढ़ाते हिंदी में छत्तीसगढ़ी गोठियाने वाले बी.एस. खरसन,कोरबा
कोरबा। ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिशन स्कूल कोरबा के शिक्षाविद बी.एस. खरसन सर के निधन की खबर से शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त है।
आज उनका आकस्मिक निधन हो गया। वे शिक्षाविदों व समाजसेवियो के अलावा वह अपने स्वभाव व मृदुभाषीता के कारण वे शिक्षा जगत ही नहीं बल्कि जिले के राजनेताओं, पत्रकारों,प्रशासनिक क्षेत्र के दिग्गजों के चहेते भी थे। पढ़ाते-पढ़ाते हिंदी में छत्तीसगढ़ी गोठियाने का उनका खिलंदड़ भाव उनके पढ़ाये बच्चों को बेहद याद आएगा। ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगभग 37 वर्षों तक उन्होंने अध्यापन कार्य किया।
