गुजरात : प्रेस कांफ्रेंस के पूर्व जूते-चप्पल बाहर उतरवाए…

गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी में आप जुटी हुई है और इसी कड़ी में हाल ही में आप ने गुजरात की सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करने की घोषणा की है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे की सबसे खास बात यह रही कि आप की प्रेस कांफ्रेंस से पहले पत्रकारों, आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत सभी को जूते-चप्पल उतारने को कहा गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत तमाम लोगों से जूते-चप्पल बाहर ही उतार दिए गए लेकिन पुलिस अधिकारी जूते पहने रहे। इस दौरान आप के कार्यकर्ता एलर्ट रहे। कई कार्यकर्ता जो अपनी id साथ नहीं लेकर आए थे, उनको प्रवेश करने नहीं दिया गया।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सार्वजनिक स्थानों पर कई बार स्याही, अंडे, जूतें, चप्पल और थप्पड़ से हमले हो चुके हैं। सम्भवतः सतर्कता बरतने की दृष्टि से लोगों के जूते, चप्पल बाहर उतरवाकर लोगों को प्रवेश करने दिया गया।

Veerchhattisgarh

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *