तब राफेल के लिए रुपये नहीं थे : अब देश मे बनेगी पनडुब्बी, 30 पनडुब्बी खरीदेंगे भी __upa सरकार ने 126 राफेल का.. तो मोदी सरकार ने मात्र 36 राफेल का किया सौदा
चीन की तेजी से बढ़ती नौसैन्य क्षमताओं के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए लगभग 43,000 करोड़ रुपये की लागत से छह पारंपरिक पनडुब्बियों के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। खास बात यह है कि इन सभी पनडुब्बियों का निर्माण देश में होगा।
रक्षा मंत्रालय और नौसेना के अलग-अलग दल इस परियोजना की आरपीएफ जारी करने के लिए आवश्यक सभी जरूरतों और पनडुब्बियों की खूबियों समेत सभी जमीनी काम पूरे कर चुके हैं। भारतीय नौसेना की अपनी युद्धक क्षमता को बढ़ाने के लिए परमाणु हमला करने में सक्षम छह पनडुब्बियों समेत 24 नई पनडुब्बियों को खरीदने की योजना है।
सेना को मजबूत करने की दिशा में मोदी सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में आज ये स्टेप लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राफेल खरीदी को लेकर तब सबसे लंबे समय तक रक्षामंत्री रहे तत्कालीन केंद्रीय रक्षा मंत्री एंटोनी ने 2014 में यह माना था कि यूपीए सरकार के पास वित्त की कमी है।
यूपीए सरकार के समय हुए 126 राफेल लड़ाकू विमानों के प्रस्तावित सौदे को ‘आर्थिक रूप से अव्यावहारिक’ और गैर जरूरी बताते हुए मोदी सरकार के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि केंद्र सरकार सिर्फ 36 राफेल खरीदेगी।
राफेल भारतीय वायु सेना के बेड़े में पिछले साल जुलाई-अगस्त से शामिल करना शुरू किया गया था।राफेल के आने के तुरंत बाद ही इन्हें पूर्वी लद्दाख व दूसरे इलाकों में चाइना फ्रंट में पेट्रोलिंग में तैनात कर दिया गया था। 


