2 दिन के बाद फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम क्या बंद होंगे..? केंद्र सरकार द्वारा दिया 3 माह का अल्टीमेटम 26 मई को..
अभी तक अधिकांश कंपनियों ने सरकार के बताए नियमों का पालन नहीं किया है।नए नियम 26 मई 2021 से लागू होने जा रहे हैं। सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा इन नियमों का पालन नहीं करने पर उनकी इंटरमीडियरी स्टेटस छिनने से वे भारत के मौजूदा कानूनों के तहत आपराधिक कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं।
देश में काम कर रही प्रमुख सोशल मीडिया कंपनियों यानि फेसबुक, ट्विटर तथा इंस्टाग्राम सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म को केंद्र सरकार ने देश में कुछ नियमों का पालन करने के निर्देश दिए थे और उसके लिए 3 महीने का समय दिया था जो 26 मई को पूरा हो रहा है।
25 फरवरी 2021 को भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया कपनियों को तीन माह के भीतर कुछ नए निर्देशों का पालन करने के लिए आदेश दिया गया था, साथ ही इस आदेश को भारत सरकार के गैजट में भी प्रकाशित किया गया था। आदेश के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को भारत में कंप्लायंस अधिकारी, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, भारत में अपना ऑफिसर और संपर्क पता देना, कंपलायंस अधिकारी की नियुक्ति, शिकायत समाधान, आपत्तिजनक कंटेट की निगरानी, कंप्लायंस रिपोर्ट और आपत्तिजनक सामग्री को हटाना जैसे नियम हैं।
