चिदंबरम ने किया उकसाने वाला Tweet, ‘सरकार लोगों को मूर्ख समझ रही है, उसके खिलाफ विद्रोह होना चाहिए’
एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है, वहीं कांग्रेस नेता लोगों को भड़काने में लगे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कोरोना को लेकर सरकारी दावों पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है, लेकिन इस ट्वीट की भाषा को मौजूदा वक्त में बिल्कुल भी सही नहीं कहा जा सकता।चिदंबरम ने लोगों से सरकार के खिलाफ विद्रोह करने को कहा है।
पी. चिदंबरम ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से नाराज हैं।दोनों ने कहा था कि रेमडेसिवीर की कोई कमी नहीं है। इसी को आधार बनाकर कांग्रेस नेता ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान से स्तब्ध हूं कि ऑक्सीजन, टीके या रेमडेसिवीर की कोई कमी नहीं है. मैं यूपी के मुख्यमंत्री के बयान से भी स्तब्ध हूं, जिन्होंने कहा कि यूपी में टीकों की कोई कमी नहीं है।”