फाइजर वैक्सिन भारत में बेचने का प्लान फेल..दबाव में कच्चा माल देगा अमेरिका

भारत में कोरोना के जानलेवा वायरस से हालत जानलेवा है। यहां हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। इस बीच अमेरिका से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। दबाव बढ़ने के बाद अमेरिका भारत को टीका निर्माण के लिए कच्चा माल देने के लिए राजी हो गया है। अमेरिका ने कोविशील्ड वैक्सीन के उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे माल की आपूर्ति करने के लिए सहमति जताई है। बाइडन प्रशासन की ओर से यह भरोसा दिलाया गया है कि अमेरिका, भारत को हरसंभव मदद करेगा। उल्लेखनीय है कि इसी दबाव के बहाने भारत में वैक्सिन उत्पादन पर ब्रेक लगा कर अमेरिका की फाइजर वैक्सीन बेचने की योजना थी, जिस पर पलीता लग गया है।

 

Veerchhattisgarh