निधन : लायन रामअवतार अग्रवाल,कोसाबाड़ी-कोरबा

कोरबा। लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, समाजसेवी श्री रामअवतार अग्रवाल जी संचालक चंद्रा एंटरप्राइजेज कोसाबड़ी कोरबा का आज दिनांक- 19 अप्रैल 2021 दिन- सोमवार को शाम 5:00 बजे निधन हो गया है, उनका अंतिम संस्कार कल दिनांक- 20 अप्रैल 2021 दिन- मंगलवार को सुबह 7:00 बजे कोसाबाड़ी कोरबा स्थित पोड़ीबहार मुक्तिधाम में किया जाएगा, *अंतिम संस्कार यात्रा निवास चंद्रा एंटरप्राइजेज (निर्मला स्कूल के बगल में) कोसाबाड़ी कोरबा से निकलेगी, ज्ञात हो कि श्री रामअवतार जी अग्रवाल पूर्व में अग्रवाल सभा कोरबा, भारत विकास परिषद सहित विभिन्न स्वयंसेवी,सामाजिक, धार्मिक, एवं व्यापारिक संस्थाओं में अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं, एवं श्री रामावतार अग्रवाल जी ने तत्कालीन लायंस क्लब कोरबा के अध्यक्ष रहते हुए अपनी स्वयं की भूमि लायंस क्लब को दान स्वरूप दी थी, जिस पर लायंस क्लब कोरबा द्वारा डायलिसिस सेंटर की स्थापना की गई थी।