दिसंबर : वाहन क्रय के लिए घंटे-मिनट सहित खास मुहूर्त ये रहे..
बिना किसी मुहूर्त के जो लोग वाहन क्रय करते हैं और तुक्के में सही मुहूर्त में अगर खरीदी हो गई तो सब कुछ शुभ-लाभ की स्थितियों से गुजरता है लेकिन गलत मुहूर्त में लिया गया वाहन दुर्घटनाओं को साथ लेकर आता है। शारीरिक के साथ ही आर्थिक व मानसिक परेशानियों से आदमी घिर जाता है, कोर्ट-कचहरी के झमेले अलग गले पड़ते हैं।
मेरे एक परिचित आदरणीय अधिकारी हैं विधुत मंडल में। कार खरीदने के लिए जो दिन उन्होंने तय किया था, उस तिथि में मैंने उन्हें मना किया था लेकिन आदरणीय नही माने। सत्या शोरूम से नई Swift desire लेने के बाद लगभग 400 मीटर दूर चौरसिया पेट्रोल पंप पर उन्होंने ईंधन डलवाया और सड़क मुख्य सड़क पर कार के पहिए उतरे ही थे कि विपरीत दिशा से आते हुए scorda ने तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। scorda वाले साहब बचने के लिए समझौते पर आ गए और बाद में मुकर गए।
आदरणीय ने भी मन मारकर लगभग 2 लाख रुपये के नुकसान पर मात्र 10 मिनट हाथ में रही car को बेचने के बाद अगली car के लिए मुझसे मुहूर्त पूछा। ज्योतिष शास्त्र का ज्यादा ज्ञान मुझे नही लेकिन गुरुओं के सानिध्य में हिमालय पर्वत को नाखून से खरोंच लगाने का सा अल्प ज्ञान अपने लोगों के लिए है।
दिसम्बर में वाहन क्रय/खरीदने के लिए 9 शुभ दिन उपलब्ध हैं। कोशिश करें कि बेहतर भविष्य के लिए इन्ही दिनों में बताए मुहूर्त में कार,मोटरसाइकिल, स्कूटर, ट्रैक्टर आदि खरीदे।

दिसम्बर 1, 2020, मंगलवार
वाहन क्रय के लिये वर्जित दिन
दिसम्बर 2, 2020, बुधवार
वाहन क्रय के लिये शुभ नक्षत्र का बहुत कम समय उपलब्ध है।
दिसम्बर 3, 2020, बृहस्पतिवार
शुभ वाहन क्रय मुहूर्त
मुहूर्त:
12:22 पी एम से 07:26 पी एम
नक्षत्र:
पुनर्वसु
तिथि:
तृतीया
दिसम्बर 4, 2020, शुक्रवार
शुभ वाहन क्रय मुहूर्त
मुहूर्त:
08:03 पी एम से 07:00 ए एम, दिसम्बर 05
नक्षत्र:
पुष्य
तिथि:
पञ्चमी
दिसम्बर 5, 2020, शनिवार
वाहन क्रय के लिये वर्जित दिन
दिसम्बर 6, 2020, रविवार
शुभ नक्षत्र उपलब्ध नहीं है।
दिसम्बर 7, 2020, सोमवार
शुभ नक्षत्र उपलब्ध नहीं है।
दिसम्बर 8, 2020, मंगलवार
वाहन क्रय के लिये वर्जित दिन
दिसम्बर 9, 2020, बुधवार
शुभ वाहन क्रय मुहूर्त
मुहूर्त:
03:17 पी एम से 07:03 ए एम, दिसम्बर 10
नक्षत्र:
हस्त
तिथि:
दशमी
दिसम्बर 10, 2020, बृहस्पतिवार
शुभ वाहन क्रय मुहूर्त
मुहूर्त:
07:03 ए एम से 07:04 ए एम, दिसम्बर 11
नक्षत्र:
हस्त, चित्रा
तिथि:
दशमी, एकादशी
दिसम्बर 11, 2020, शुक्रवार
वाहन क्रय के लिये बहुत कम शुभ समय उपलब्ध है।
दिसम्बर 12, 2020, शनिवार
वाहन क्रय के लिये वर्जित दिन
दिसम्बर 13, 2020, रविवार
वाहन क्रय के लिये वर्जित तिथि
दिसम्बर 14, 2020, सोमवार
शुभ नक्षत्र उपलब्ध नहीं है।
दिसम्बर 15, 2020, मंगलवार
वाहन क्रय के लिये वर्जित दिन
दिसम्बर 16, 2020, बुधवार
शुभ नक्षत्र उपलब्ध नहीं है।
दिसम्बर 17, 2020, बृहस्पतिवार
वर्जित तिथि शुभ नक्षत्र को दूषित कर रही है।
दिसम्बर 18, 2020, शुक्रवार
शुभ वाहन क्रय मुहूर्त
मुहूर्त:
02:22 पी एम से 07:09 ए एम, दिसम्बर 19
नक्षत्र:
श्रवण, धनिष्ठा
तिथि:
पञ्चमी
दिसम्बर 19, 2020, शनिवार
वाहन क्रय के लिये वर्जित दिन
दिसम्बर 20, 2020, रविवार
शुभ वाहन क्रय मुहूर्त
मुहूर्त:
07:09 ए एम से 02:52 पी एम
नक्षत्र:
शतभिषा
तिथि:
षष्ठी
दिसम्बर 21, 2020, सोमवार
शुभ नक्षत्र उपलब्ध नहीं है।
दिसम्बर 22, 2020, मंगलवार
वाहन क्रय के लिये वर्जित दिन
दिसम्बर 23, 2020, बुधवार
शुभ वाहन क्रय मुहूर्त
मुहूर्त:
08:39 पी एम से 04:33 ए एम, दिसम्बर 24
नक्षत्र:
रेवती
तिथि:
दशमी
दिसम्बर 24, 2020, बृहस्पतिवार
शुभ नक्षत्र उपलब्ध नहीं है।
दिसम्बर 25, 2020, शुक्रवार
शुभ नक्षत्र उपलब्ध नहीं है।
दिसम्बर 26, 2020, शनिवार
वाहन क्रय के लिये वर्जित दिन
दिसम्बर 27, 2020, रविवार
शुभ वाहन क्रय मुहूर्त
मुहूर्त:
01:19 पी एम से 06:20 ए एम, दिसम्बर 28
नक्षत्र:
रोहिणी
तिथि:
त्रयोदशी
दिसम्बर 28, 2020, सोमवार
वाहन क्रय के लिये बहुत कम शुभ समय उपलब्ध है।
दिसम्बर 29, 2020, मंगलवार
वाहन क्रय के लिये वर्जित दिन
दिसम्बर 30, 2020, बुधवार
शुभ वाहन क्रय मुहूर्त
मुहूर्त:
06:55 पी एम से 07:14 ए एम, दिसम्बर 31
नक्षत्र:
पुनर्वसु
तिथि:
प्रतिपदा
दिसम्बर 31, 2020, बृहस्पतिवार
वाहन क्रय के लिये बहुत कम शुभ समय उपलब्ध है।


