डबल डेकर ट्रेनें शीघ्र स्पेशल सस्पेंशन विशेष सुविधाओं के साथ..
देश में तेज शीघ्र ही रफ्तार डबल डेकर ट्रेनों का जाल बिछ जाएगा। कपूरथला रेल कोच फैक्टरी ने एक सेमी स्पीड डबल डेक कोच तैयार किया है जो 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर के जरिए बताया है कि इस डबल डेकर कोच में सभी तरह की मॉडर्न फैसिलिटीज के साथ इस कोच में 120 लोग बैठ सकते हैं, ऊपरी डेक पर 50 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है और निचली डेक पर 48 लोगों के लिए. देश में चल रही दूसरी डबल डेकर ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन में ज्यादा यात्री बैठ सकेंगे और सफर भी जल्दी पूरा हो सकेगा।
आधुनिक सुविधाओं से लैस डबल डेकर कोच
* आरामदायक सफर के लिए कोच की चौड़ाई ज्यादा रखी गई है।
* इंटीरियर्स काफी अच्छे हैं. काफी अच्छे मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया है।
* मोबाइल और लैपटॉपर चार्जिंग प्वाइंट्स दिए गए हैं.
* GSP आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम है।
* हर कोच में LED डेस्टिनेशन बोर्ड लगा हुआ है, ताकि यात्रियों को पता रहे कि अगला स्टेशन कौन सा है।
* पैसेंजर एरिया में स्लाइडिंग दरवाजे लगे हैं, जिन्हें खोलना और बंद करना आसान होगा।
* हर कोच में एक मिनी पैंट्री भी होगी, जहां यात्रियों के लिए गर्मागर्म खाना रखा जाएगा।
डबल डेकर कोच में स्टेट ऑफ द आर्ट एयर स्प्रिंग सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जिससे सफर के दौरान झटके न के बराबर महसूस होंगे।
