ये एप्प डाउन लोड करते ही खाते से कटे 48,000 ₹…

रायपुर निवासी सुनील कुलकर्णी ने अपने मोबाइल में एक एप डाउनलोड किया था और इसके बाद उनके खाते से 3 किश्तों में करीब 48 हजार रुपये लगातार निकाले गए।

मोबाइल में ट्रांजेक्शन का मैसेज आने पर इस धोखाधड़ी की जानकारी होते ही सुनील कुलकर्णी ने तुरंत अपना अकाउंट ब्लॉक कराकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उन्होंने अपने मोबाइल में क्विक सपोर्ट नाम का एक एप्प डाउनलोड करने के बाद से ही उनके खाते से पैसा कटना शुरू हो गया। पुलिस को आशंका है कि श्री कुलकर्णी का मोबाइल नंबर डाउन लोड किए गए एप्प से हैक करने के बाद ये सब हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुलकर्णी का कहना है कि उन्होंने अपने बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी उस एप पर शेयर नहीं की थी. इसके बावजूद एक के बाद एक करके तीन किश्तों में 48 हजार रुपये निकाले गए हैं.सिविल लाइंस पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि इस एप के जरिए कुलकर्णी का फोन हैक किया गया है.