रविवार को हाथरस जाते हुए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का गाड़ी के अंदर का एक वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसमें दोनों नेता किसी बात पर हंसते हुए सुनाई दे रहे हैं। जिसे लेकर bjp के शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया है।
बेहद शर्मनाक,हाथरस की बेटी के लिए ग़म और शोक मनाने निकले भइया बहना का असली चेहरा देख लीजिए,देखिए कि कैमरा देखते ही मातम मनाने वाले राहु़ल प्रियंका गाड़ी में कैसे हंसी ठहाके लगाते मस्ती करते हाथरस आ रहे,दरअसल ये ख़ुशी UP में नफरत की आग फैलाने को लेकर है,हाथरस बहाना है,UP जलाना है। pic.twitter.com/qZlCJg0Viz