हाथरस कांड पर चित्रा त्रिपाठी..
#हाथरस पर ही #अदमगोंडवी की कविता पढ़ लीजिए आइए महसूस करिए ज़िन्दगी के ताप को मैं चमारों की गली तक ले चलूँगा आपको डूबती सूरज की किरनें खेलती थीं रेत से घास का गट्ठर लिए वह आ रही थी खेत से आ रही थी वह चली खोई हुई जज्बात में क्या पता उसको कि कोई भेड़िया है घात में
हाथरस गैंगरेप-19 साल की लड़की की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी.जीभ काट दी.दुपट्टे से गला घोंटा
14 सितंबर की ये घटना है और आज भोर में पीड़िता ने दम तोड़ दिया.4 आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में हैं
जानवरों के लिये स्वस्थ समाज में जगह नहीं होनी चाहिये.उम्मीद है इसका ख़्याल रखा जायेगा.#justice
— Chitra Tripathi (@chitraaum) September 29, 2020
— Chitra Tripathi (@chitraaum) September 29, 2020
