72 हजार असॉल्ट राइफलों से सेना होगी लैस

एलएसी पर चीन के साथ तनाव के बीच डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने 2290 करोड़ रुपये के अनुबंधों को मंजूरी देती है, जिसमें सेना के लिए राइफलें भी शामिल हैं। इस अनुबंध के तहत आर्मी के लिए 72 हजार और अमेरिकी सिंग सॉर असॉल्ट राइफल खरीदी जाएंगी। ये आधुनिक असॉल्ट राइफल हैं। इसका 16 इंच का बैरल है और कैलिबर 7.22 एमएम है। उधर, DAC ने अधिग्रहण की नई पॉलिसी को भी मंजूरी 9दी है।