प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग को शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन

दिनांक 17.9.2020 सम्मानीय प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर का कोरबा जिला आगमन पर शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक जगदीश खरे के नेतृत्व में फेडरेशन के पूरा टीम द्वारा सम्मानीय प्रमुख सचिव  आलोक शुक्ला को एनटीपीसी कावेरी गेस्ट हाउस में प्रातः 10:00 बजे संगठन द्वारा स्वागत करते हुए प्रदेश के समस्त अधिकारी कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन दिया गया।

संघ की प्रमुख मांगे..

1.स्वास्थ्य कर्मचारियों की तरह कॉविड-19 मे कर्तव्यनिष्ठ प्रदेश की समस्त अधिकारी कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा का लाभ दिया जाए।

2.एजुकेशन एवं ट्रायबल संवर्ग के प्रधान पाठक, शिक्षक, व्याख्याता, प्राचार्य के रिक्त पदों पर पदोन्नत एवं प्रथम द्वितीय तृतीय समय वेतनमान प्रदान करने एवं सहायक शिक्षकों को 30 वर्ष के सेवाकाल पूर्ण करने में तृतीय समय वेतनमान को संशोधित कर ग्रेड पे 5400 दिया जाए

3. हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूलों में दर्ज संख्या के अनुपात में विषय शिक्षक की पदस्थापना किया जाए।

4. उन्नत हाई स्कूल अंधरी कछार कोरबा को वित्तीय अधिकार दिया जाए ताकि शाला संचालन की समस्या दूर हो सके।

इस दौरान अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन के संरक्षक एसके द्विवेदी, महासचिव तरुण राठौर सहसंयोजक जेपी कोसले प्रवक्ता राजेंद्र मिश्रा कोषाध्यक्ष एम एल यादव संगठन सचिव विपिन यादव मान सिंह राठिया एल एम द्विवेदी प्रचार सचिव टी आर कुर्रे एस एन शिव कार्यकारिणी सदस्य विनय शुक्ला राकेश पैकरा सीएल बर्मन एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

उक्ताशय की जानकारी शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन कोरबा के संयोजक जगदीश खरे ने देते हुए बताया कि मांगो के निराकरण को लेकर संघ आश्वस्त है क्योंकि प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला समस्याओं के निराकरण के लिए सदा प्रयासरत रहें हैं।