प्रेस क्लब में पुण्यतिथि पर याद किए गए लोकमान्य बालगंगाधर तिलक
प्रेस क्लब में पुण्यतिथि पर याद किए गए लोकमान्य बालगंगाधर तिलक
प्रेस क्लब के सदस्यों ने प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि, तिलक के जीवन व योगदान पर डाला प्रकाश
कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में शुक्रवार को लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब के सदस्यों ने तिलक जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को याद किया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने लोकमान्य तिलक के जीवन, उनके विचारों और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि तिलक न केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि एक प्रखर पत्रकार, लेखक और विचारक भी थे। उनका जन्म 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुआ था। उनका पूरा नाम केशव गंगाधर तिलक था।
बाल्यकाल से ही वे अत्यंत बुद्धिमान, स्वाभिमानी और दृढ़निश्चयी व्यक्तित्व के धनी थे। उनके पिता गंगाधर तिलक संस्कृत और गणित के विद्वान थे। तिलक ने पत्रकारिता को सामाजिक जागरूकता और जनक्रांति का माध्यम बनाया। उन्होंने ‘केसरी’ (मराठी) और ‘मराठा’ (अंग्रेज़ी) नामक पत्रिकाएं प्रारंभ कीं, जिनके माध्यम से उन्होंने ब्रिटिश शासन की नीतियों की तीव्र आलोचना की और जनता को जागरूक किया।
उनके ओजस्वी लेखन ने लोगों के हृदय को झकझोर दिया। वे मानते थे कि “कलम और कागज भी क्रांति के हथियार हो सकते हैं।” उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और नई पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, सचिव नागेंद्र श्रीवास, कोषाध्यक्ष ई. जयंत, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार शाह और नीलम पड़वार सहित वरिष्ठ पत्रकार सुहेल अहमद किदवई, हीरा राठौर, प्रीतम जायसवाल, रेणु जायसवाल, राजा मुखर्जी, अनूप स्वर्णकार, राजीव, विक्की निर्मलकर प्रजापति एवं अन्य पत्रकारगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत और जयघोष के साथ किया गया।
