दिलीप सी मंडल : राहुल गांधी भी मानते हैं कि नरेंद्र मोदी ही न्याय कर सकते हैं..
राहुल गांधी भी मानते हैं कि नरेंद्र मोदी ही न्याय कर सकते हैं।
19 दिसंबर 2012 को लोकसभा में उस समय के शिक्षा राज्य मंत्री शशि थरूर ने एक उत्तर दिया।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की सभी यूनिवर्सिटी में मिलाकर 16,785 शिक्षक यानी टीचर हैं। उनमें से सिर्फ 731 एससी, 520 एसटी और 427 ओबीसी हैं। यानी क्रमशः 4.26%, 3.1% और 2.54%.
तीनों कटेगरी को कुल मिलाकर 10%
आज राहुल गांधी पूछ रहे हैं कि नरेंद्र मोदी के 11 साल के शासन में एससी, एसटी और ओबीसी कटेगरी के सिर्फ 86%, 84% और 77% पोस्ट ही क्यों भरे गए हैं।
सामाजिक न्याय को लेकर राहुल गांधी को भी मोदी से ही उम्मीदें है!
इस समय केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एससी, एसटी, ओबीसी के जितने टीचर थे, उतने पहले कभी नहीं थे।
– श्री दिलीप सी मंडल के पोस्ट से साभार।
