सुरेंद्र किशोर : धर्मांतरण गिरोह के सरगना छांगुर पर चुप्पी और बिहार की मतदाता सूची पुनरीक्षण पर बवाल–यह कोई संयोग नहीं, प्रयोग है…
धर्मांतरण गिरोह के सरगना छांगुर पर चुप्पी और बिहार की मतदाता सूची पुनरीक्षण पर बवाल–यह कोई संयोग नहीं, प्रयोग है।
धर्मांतरण गिरोह के सरगना छांगुर के गिरफ्तार हुए कई दिन हो गये।
उसके गिरोह पर करीब 5 हजार हिन्दू लडकियों का छल-बल से धर्मांतरण कराने का आरोप है।उसके और भी कारनामे सामने आते जा रहे हैं।
इसके बावजूद इस देश के किसी तथाकथित धर्म निरपेक्ष-समाजवादी-संविधान वादी दल के नेता ने छांगुर के कारनामों के खिलाफ एक भी बयान नहीं दिया है ।दिया है तो बताइए,मेरा सामान्य ज्ञान बढ़ेगा।मैं माफी मांग लूंगा।
दूसरी ओर, वही तथाकथित धर्म निरपेक्ष- समाजवादी-संविधानवादी राजनीतिक दल इन दिनों चुनाव आयोग और भाजपा सरकार के खिलाफ इस बात को लेकर आंदोलन रत हैं कि बिहार की मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण क्यों हो रहा है ?
वे नहीं चााहते कि मतदाता सूचियों से घुसपैठियों के नाम निकाल बाहर किये जायें।
आरोप है कि सन 2003 से अब तक लाखों घुसपैठी बांग्ला देशियों और रोहिंग्याओं के नाम बिहार की मतदाता सूचियों में अवैध ढंग से शामिल करा दिए गए है।
————————
डा.जाकिर नायक को यू ट्यूब पर यह बोलते हुए आप सुन सकते हैं कि अब भारत में हिन्दुओं की आबादी सिर्फ 60 प्रतिशत रह गई है न कि 80 प्रतिशत।
—————-
ऐसे में आप अपने और अपने बाल-बच्चों के भविष्य की कल्पना कर लें।
