सतीश चंद्र मिश्रा : चौधरी बनने से दूर रहो, ये नया भारत है..
इतना आसान नहीं है भारत के मामले में बिना पूछे जांचे टांग अड़ाना… शुक्रवार यानि जुम्मे को ईरान को जोश आ गया और भारत पाक तनाव में बिना बुलाए ही कूदा कि,हम चौधरी बन कर चौधराहट करने को तैयार हैं। पाकिस्तान इस पर नाचने कूदने लगा पर भारत ने कोई जवाब नहीं दिया। दूसरे दिन शनिवार को ईरान का सबसे बड़ा बंदरगाह विस्फोटों से गूंजने लगा और 40 लोग मौत के मुंह में समा गए। ईरान 48 घंटे बाद भी यह पता नहीं कर पा रहा कि, विस्फोट कैसे और क्यों हुआ, किसने किया.?
संदेश बहुत साफ़ है कि, चौधरी बनने से दूर रहो, ये नया भारत है, इतना आसान नहीं है भारत के मामले में बिना पूछे जांचे टांग अड़ाना…
