चेक बाउंस प्रकरण में अंसारी दोषमुक्त..
कोरबा। चेक बाउंस मामले में कोरबा के न्यायालय प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट सत्यानंद प्रसाद ने प्रकरण में फैसला सुनाया है। प्रकरण में अभियुक्त असमत अंसारी के खिलाफ परिवादी दोष सिद्ध करने में नाकाम रहा और उसे मामले में दोष मुक्त कर दिया है अभियुक्त की ओर से पूरे मामले की पैरवी वरिष्ठ एवं पूर्व लीगल डिफेंस अधिवक्ता हारुन सईद ने की।
