जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब, सीमेंट की बोरी से छिपाकर ऱखा था शराब, आरोपी MP से गिरफ्तार
जशपुर। जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन आघात के अंतर्गत एक और बड़ी कार्यवाही की गई। जिला अनूपपुर ( मध्य प्रदेश)से एक अवैध अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक क्रमांक UP,14DT,7849 को जप्त कर आरोपी ट्रक चालक बलविंदर उर्फ गोलू उम्र 25वर्ष निवासी पटियाला (पंजाब) को हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विगत दो दिवस पूर्व जशपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर एक 12 चक्का का अशोका निलेंड ट्रक क्रमांक PB 11CP2003 जिसमे पंजाब राज्य से अवैध शराब लोड कर झारखंड, बिहार राज्य की ओर लिया जा रहा है, को लोरो घाट के नीचे सरदार ढाबा के पास पकड़ा था, जिसकी तलाशी के दौरान ट्रक में पुट्टी सीमेंट की बोरी से छिपाकर रखी 790कार्टून, कुल 7015लीटर पंजाब राज्य के अवैध अंग्रेजी शराब मिली थी, जिसे पुलिस द्वारा ट्रक सहित जप्त कर आरोपी ट्रक चालक श्रवण सिंह पिता स्वर्ण सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी चंबा थाना श्रेहाली जिला सरनताल (पंजाब)को गिरफ्तार किया था।
