दिलीप सी मंडल : ये बाबा साहब और वीर सावरकर के सपने की साझा सिद्धि है
पुजारी जी महामहिम राष्ट्रपति महोदया से नीचे आसन पर बैठकर पूजा करवा रहे हैं।
जन्म आधारित दीवारों को भारतीय संविधान ने बिना किसी ख़ूनी क्रांति के तोड़ दिया। ये कोई मामूली बात नहीं है। ये समरसता है।
ये बाबा साहब और वीर सावरकर के सपने की साझा सिद्धि है।

दिल्ली के बच्चों के माता-पिता ने मीडिया तंत्र के इस फ़्रॉड का अंत कर दिया।
-श्री दिलीप सी मंडल के पोस्ट से साभार।
