मनीष शर्मा : एक मंदिर से आने वाले revenue और व्यापार से आप सैंकड़ो स्कूल और अस्पताल खोल सकते हैं…

राम मंदिर मे 22 जनवरी 2024 को राम लला की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है…. ना सिर्फ अयोध्या मे जबरदस्त बदलाव हो रहा है, बल्कि आस पास के शहरों और कस्बे भी बदलाव देख रहे हैं.

एक बहुत बड़ा बदलाव होगा इस पूरे क्षेत्र के आर्थिक चक्र में…. अयोध्या हजारों वर्षों से हिन्दुओं की आस्था के बड़े केंद्रों में से एक रहा है… लेकिन पिछले कुछ दशकों में यहाँ का विकास उस स्तर का नहीं हुआ, जैसा होना चाहिए था…. ऊपर से राम मंदिर विवाद के कारण यहाँ कई प्रकार की कानूनी, राजनीतिक और प्रशासनिक अडचने भी थी.. जिसका नुकसान यहाँ के स्थानीय निवासियों को होता था.

Veerchhattisgarh

लेकिन अब सब बदलने जा रहा है.

अयोध्या में इंफ्रास्ट्रक्चर पर शानदार काम हो रहा है… International एयरपोर्ट हो, आधुनिक रेलवे स्टेशन हो, नई सड़कें हो और अन्य ईमारतें और सुविधाएं हों… सब बदल रहा है.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी के महीने में ही अयोध्या समेत पूरे देश में लगभग 50,000 करोड़ (6 Billion USD) का व्यापार होगा…. यह व्यापार राम मंदिर से सम्बंधित होगा.

सोचिये साल में कितना व्यापार होगा???

अगर बिलकुल न्यूनतम अनुमान भी लगाया जाए, तब भी यह आंकड़ा 4 लाख करोड़ (50 Billion USD) तो आराम से जायेगा… इससे ऊपर ही जाएगा.

और अभी तो बहुत कुछ शुरू होना बाकि है.

कुछ साल पहले महाकुम्भ के आयोजन पर सरकार ने लगभग 4,000 करोड़ खर्च किये थे, और व्यापार लगभग डेढ़ लाख करोड़ का हुआ था.

और यह तो राम मंदिर है… जो दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक केंद्रों में से एक बनने जा रहा है.

यही सनातन Economics होती है… जो अंधविरोधी आपको नहीं बताएँगे… यह उन लोगों के लिए एक Case Study है, जो कहते हैं कि मंदिर बनाने से क्या लाभ होता है.. मंदिर से कौन सी नौकरी मिलती है.

ऐसे लोग 22 जनवरी को अयोध्या जा कर देख लें… एक मंदिर क्या क्या कर सकता है… और हाँ… एक मंदिर से आने वाले revenue और व्यापार से आप सैंकड़ो स्कूल और अस्पताल खोल सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *