Jee-Niit : बंगाल के लॉक डाउन को झटका, राहुल फिर बोले..और कौशिक को फेल करते बघेल कर गए टॉप

गृह मंत्रालय के अनलॉक 4 की नई गाइडलाइन में नए दिशा निर्देश के अनुसार कोई भी राज्य अपने स्तर पर अब लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे।

इस आदेश से पश्चिम बंगाल सरकार का 11 और 12 सितंबर को पूर्व घोषित लॉकडाउन अपने आप खत्म हो गया है। राज्य में अगर 2 दिन का lockdown होता तो ठीक अगले दिन ही परीक्षा में पहुंचना छात्रों के लिए बड़ी समस्या होती।गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस 13 सितंबर को NEET की परीक्षा देने वाले पश्चिम बंगाल के छात्रो के लिए बड़ी राहत है।

पूर्व घोषणा के अनुसार 7 से 6 सितंबर 2020 तक JEE की परीक्षा होनी है और केंद्र सरकार ने 13 सितंबर को देशभर में NEET की परीक्षा कराने की तिथि निर्धारित की है।

परीक्षाओं को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार समेत पूरे विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर इन परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की  है लेकिन सरकार का मत है कि एकेडमिक सत्र बर्बाद नहीं किया जा सकता, इसलिए परीक्षा जरूरी है और केंद्र सरकार के समर्थन में देश-विदेश से 150 शिक्षविदों ने पत्र भी लिख दिया।

अब छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी CM को पत्र लिखकर JEE परीक्षा को लेकर मांग की थी कि बस्तर के डुबान क्षेत्र में आने वाले इलाके के JEE परिक्षार्थियों के लिए सरकार वाहन की व्यवस्था करे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 कदम आगे बढ़कर प्रदेश के सारे जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि jee और Niit में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था की जाए।

मन की बात में उम्मीद थी कि इन परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ बोलेंगे लेकिन खिलौनों पर pm मोदी बोल गए। वैसे भी लोगों के सोच के विपरीत वे हर बार कुछ नया बोल जातें हैं। मन की बात पर राहुल ने ट्वीट कर कहा कि जेईई और नीट के परीक्षार्थी चाहते थे कि प्रधानमंत्री ‘परीक्षा पे चर्चा’ करें लेकिन उन्‍होंने ‘खिलौने पर चर्चा’ कर डाली।’