कोरबा प्रेस क्लब में मनाया गया बसंत पंचमी पर्व
कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में 3 फरवरी को धूमधाम से बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर तिलक भवन में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करके आराधना की गई। पंडित देवनारायण पाण्डेय द्वारा विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कराई गई, माता सरस्वती की प्रतिमा को पीले फूलों की माला, तिलक, पीला वस्त्र, प्रसाद अर्पित कर कोरबा प्रेस क्लब के सभी सदस्यों की मंगल कामना की गई। तत्पश्चात भोग प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर बड़ी संख्या में प्रेस क्लब पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।