एस्ट्रो निशांत : सर्राफा व्यवसायी गोपाल राय हत्याकांड.. अपराधी कौन ! ..ज्योतिषीय विश्लेषण
एक बात उन्होंने मेरे विषय में कही थी कि मुझे कभी डायबिटीज नहीं होगा, मेरे साथ दुर्भाव रखने वाले मां बगलामुखी के साधना के कारण स्वयं ही नाश को प्राप्त होंगे और यह मैं अनुभव करता भी रहा हूं।
एस्ट्रो निशांत (+917974939026) उन विषयों पर भी खुलकर विश्लेषण करते हैं जहां पर अन्य लोग झिझकते हैं कि कहीं भविष्यवाणी गलत हो गई तो छवि नकारात्मक बनेगी।
ताजा उदाहरण हरियाणा चुनाव को लेकर उनका आंकलन सटीक रहा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के चुनाव जीतने को लेकर भी उनका विश्लेषण सटीक रहा था।
एस्ट्रो निशांत ने पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने तब जब लोगों को लग रहा था कि bjp 200 सीट पा जाए तो भी बहुत है लेकिन सबसे अलग इन्होंने विश्लेषण किया था कि मोदी मैजिक फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरु होगा और 6 अप्रैल 2019 में इनका आंकलन था कि bjp को 369 सीटें मिलेंगी और कुल 358 सीटों के गठबंधन के बहुमत के साथ भाजपा केंद्र में सत्ता में आई। यहां पर आंकलन में मात्र 11 सीटों का अंतर था। इन सबकी विस्तृत जानकारी पूर्व के लेखों में है।
कोरबा में विगत दिनों शहर के हृदय स्थल में सराफा व्यवसायी गोपाल राय की घर घुसकर की गई हत्या के बाद शहर में सनसनी फैली हुई है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने विभिन्न स्तरों पर अपनी टीम को सक्रिय कर हत्यारों को पकड़ने पूरी ताकत झोंक दी है। आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने भी मौका स्थल पहुंच कर मुआयना किया है। फॉरेंसिक और साइबर टीम के साथ घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।
इस घटना को लेकर हुई ज्योतिषीय विश्लेषण एस्ट्रो निशांत ने भी अपराधियों के संबंध में जो विश्लेषण किया है, वह उन्हीं के शब्दों में प्रस्तुत है….
नमस्कार मित्रो,
एक बड़ी घटना हुई सर्राफा कारोबारी गोपाल राय सोनी के साथ।
लुटेरे आते हैं कार चुराने का प्रयास करते हैं और उनकी हत्या कर देते हैं।
कुछ जगह पर यह भी आया है कि घर में घुसकर उनकी हत्या की गई है।
इस पर हम कुछ ज्योतिषी आंकलन करने का प्रयास करते हैं ।
मैं ने इस पर एक प्रश्न कुंडली बनाई है ।
07।01।2025
12।14 pm
उस वक्त की होरा गुरु की थी
और गुरु वक्री है।
बाद में यह खबर आती है कार पकड़ी गई है।
लेकिन जिस तरह के घटनाक्रम हो रहे हैं और
मेष लग्न का उदय हुआ है
7 डिग्री का केतु और राहु।
जिस तरह के हालात मुझे दिखते हैं…
यह हत्या किसी लूट के उद्देश्य से नहीं की गई है ।
यह घटना कहीं ना कहीं व्यक्तिगत और आसपास के लोगों से जुड़ा हुआ मामला है ।
बकायदा बाहर से अपराधी प्रवृत्ति के प्रोफेशनल व्यक्ति को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया गया l
ऐसा मुझे ग्रहीय पोजीशन से लगता है।
खैर जल्द ही पुलिस इस पर कोई बड़ा काम करेगी।
नाम रोशन करने वाला।
लेकिन
षडयंत्र से हुई हत्या और षड्यंत्र से ही इस घटना को दबा दिया जा सकता है ।
असली मुजरिम कौन है । ये कुछ वक्त बाद समझ आएगा ।
साउथ ईस्ट के हिस्से वाले शहर प्रांत कस्बे से अपराधी संभव है।
मामला पेचीदा है और इसमें व्यक्तिगत आस पास से जुड़े लोग और किसी स्त्री का हाथ निकल आए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी ।
इसमें छोटे तबके के लोगों पर भी नजर रखना होगा।
क्रम अनुसार हम आगे घटना पर नजर रखेंगे
आगे 5 दिन
जब तक चंद्र गुरु को क्रॉस न कर जाए
इसमें महत्वपूर्ण धरपकड़ हो सकती है
फिर आगे देखेंगे क्या होता है!
हमारा प्रयास पूर्णतः ज्योतिषीय है।