एस्ट्रो निशांत : 2024 में भाजपा की इतनी सीटों पर जीत.. 2019 के ये आंकलन थे सटीक..

राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने सटीक गणनाओं के लिए ख्यातिप्राप्त प्रसिद्ध ज्योतिषी निशांत ताम्रकार ने 15 मार्च 2019 के अपने फेसबुक वॉल पर पर किए गए post में स्पष्ट तौर पर व्यक्त किया था कि आने वाले समय मे कोई बड़ी वैश्विक आपदा आ सकती है। आगे अपने post में उन्होंने आपदा की विभीषिका का महसूस करते हुए लिखा था कि ये मेरे ज्योतिषीय जीवन का पहला आंकलन है, जिससे मुझे ऐसी प्राकृतिक आपदा के शंका पूर्ण निर्णय देने को मजबूर होना पड़ा।ईश्वर करे मेरे आंकलन असत्य हो और विश्व में शांति बनी रहे।
अपने ग्रुप्स में शेयर कीजिए।
 मित्र,गुरु,भाई के तौर पर चूंकि निशांतजी से खुलकर कई मुद्दों पर चर्चा होती है। ज्योतिष, तंत्र, साधना को लेकर भी मेरा अनुभव उनके साथ व्यापक रहा है। एक बात उन्होंने मेरे विषय में कही थी कि मुझे कभी डायबिटीज नहीं होगा, मेरे साथ दुर्भाव रखने वाले मां बगलामुखी के साधना के कारण स्वयं ही नाश को प्राप्त होंगे और यह मैं अनुभव करता भी रहा हूं।

आगे भारतीय राजनीति वैश्विक परिदृश्य में किस ऊंचाई पर जाएगी, इस पर भी शीघ्र वे आंकलन सामने लाने वाले हैं।


पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने तब जब लोगों को लग रहा था कि bjp 200 सीट पा जाए तो भी बहुत है लेकिन सबसे अलग इन्होंने विश्लेषण किया था  कि मोदी मैजिक फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरु होगा (देखें लिंक https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0G4U9tqR3RmkiSPNtBmF7LFcFRaUE49gnR47NjRifyzqUT2HjKXHG2iEayK7Vuzccl&id=100004797072711&mibextid=Nif5oz)

 और तभी फरवरी के ठीक दूसरे सप्ताह में 14.02.2019 को पुलवामा का दर्दनाक कांड हुआ। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आक्रमक प्रतिक्रिया के साथ ही देश ने देखा कि यह प्रधानमंत्री पूर्व के लोगों की तरह मिमियाने की जगह गुर्राते हुए घर में घुसकर मारता है तब देश की जनता ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

Veerchhattisgarh

6 अप्रैल 2019 में इनका आंकलन था कि bjp को 369 सीटें मिलेंगी और कुल 358 सीटों के बहुमत के साथ भाजपा केंद्र में सत्ता में आई। यहां पर आंकलन में मात्र 11 सीटों का अंतर था। फिर भी अपने आप में यह एक सटीक गणना थी, जिसे इस लिंक पर पढ़ सकते हैं….  https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid033NHHUCwxRf6ZutSGDyb3zr5xKmw8WdUvwiiWqAsi2D7zsH8fD8eSi71MR4wHNDwbl&id=100004797072711&mibextid=Nif5oz
.
यह एक ऐसी गणना थी जो राष्ट्रीय परिदृश्य में कोई ज्योतिषी करने का साहस नहीं कर सका लेकिन इसके साथ ही सबसे बड़ी बात यह कि राज्यवार उन्होंने भाजपा को कितनी सीटों पर जीत मिलेगी, इसको लेकर भी उनके द्वारा की गई गणना सटीक रही। जिन्हें इस बात की सत्यता पर संदेह है वे उनके timeline पर जाकर 2019 की प्रत्येक राज्य के हिसाब से गणनाओं को पढ़ सकते हैं।
वर्तमान परिदृश्य में 2024 के होने वाले लोकसभा चुनावों पर जब भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की दृष्टि लगी हुई है। इसे लेकर उन्होंने जो ज्योतिषिय विश्लेषण किया है, वह शब्दशः उन्हीं के शब्दों में प्रस्तुत है…
(यहां की गई गणना में सीटें सिर्फ भाजपा के खाते की है।)
अपने ग्रुप्स में शेयर कीजिए।

नमस्कार मित्रों

आज हम बात करने वाले हैं 2024 में होने वाले चुनाव की l

क्या होगा आने वाले चुनाव में कौन जीतेगा कौन हारेगा गठबंधन की चलेगी या वापस नरेंद्र मोदी बड़ी जीत के साथ वापस आएंगे??

इसी तरह के प्रश्नों को जानने के लिए हमने एक प्रश्न कुंडली का निर्माण किया है और आने वाले चुनाव में स्थिति को जानने का प्रयास किया है l

क्या तत्कालीन प्रधानमंत्री ” नरेंद्र मोदी” अगले चुनाव में विजयश्री पाएंगे??

11.09.2023
23.56
पनागर

मिथुन लग्न और कर्क राशि की कुंडली हैl

चौथे भाव का स्वामी वक्री होकर चौथे भाव से संबंध बना रहा है और चंद्रमा से चौथे भाव का स्वामी वक्री होकर चंद्रमा के साथ बैठा हुआ हैl

चौथा भाव जनता का है इसका मतलब है कि देश के वर्तमान प्रधान मंत्री को जनता का बल प्राप्त होगा l

केतू मंगल के कारण स्थिति में कुछ गड़बड़ी दिखती है।

लेकिन चंद्र को जबरजस्त बलाबल प्राप्त है l

शनि को प्लूटो और अधिक बल देगा l

गुरु का संबंध शनि और मंगल से बनना बहुत बड़े अंतर से जीत को दिखाते है l

मेरा आकलन है की नरेंद्र मोदी इस चुनाव में 63 प्रतिशत के वोट से जीत दर्ज करेगेl

क्योंकि कुल सीट 543 है तो उसका 63 परसेंट 343 सीट प्राप्त हो सकती है l

ये मेरा आकलन है अंतिम निर्णायक ईश्वर है l

कृपया यह आकलन दिल पर ना ले और न हीं विवाद करे l

अपना ज्ञान अपने पास रखे l

धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *