पुराने कोरबा के लिए स्टेडियम, स्विमिंग पूल और हाईटेक बस स्टैंड की मांग किया नूतन ठाकुर ने

जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सचिव नूतनसिंह ठाकुर ने पुराना कोरबा क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पुरानी बस्ती कोरबा क्षेत्र में खेल मैदान, स्विमिंग पूल एवं स्पोर्ट्स एरिना बनाने की मांग आयुक्त नगर निगम कोरबा से किया है। पुराना कोरबा क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड में यात्रियों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है जबकि पुराना कोरबा क्षेत्र के लगभग 50 हजार निवासी आवागमन के लिए पुराना बस स्टैंड कोरबा पर निर्भर है।

वर्तमान जरूरत के हिसाब से पुराना बस स्टैंड को दुमंजिला हाईटेक बस स्टैंड के रूप में विकसित किया जा सकता है। पुरानी बस्ती कोरबा क्षेत्र में युवाओं के खेलने व मनोरंजन के लिए कोई साधन नहीं है जिसके कारण वे नशा खोरी की गिरफ्त में जा रहे हैं।

Veerchhattisgarh

नये कालोनियों और उपनगरीय इलाके में इंडोर और आउटडोर खेल मैदान उपलब्ध है लेकिन रेलवे लाइन के उस पार कोई खेल सुविधा उपलब्ध नहीं है। स्टेडियम परिसर में बनाया गया स्वीमिंगपूल का खर्च गरीब युवाओ के बस की बात नही। हसदेव नदी के प्रदूषण के कारण आज के युवा तैराकी की कला भूल चुके हैं जिससे डुबकर मरने की घटनाएं बढ़ रही है।

पुराने कोरबा क्षेत्र में स्वीमिंगपूल बनाकर युवा समिति को संचालन का जिम्मा दिया जाए। हसदेव नदी घाट को रिवर फ्रंट के रूप में विकसित कर संपूर्ण कोरबा के नागरिकों के स्वास्थ्य, मनोरंजन, पर्यटन का साधन बना सकते हैं । नूतनसिंह ठाकुर ने आयुक्त नगर निगम कोरबा को ज्ञापन देकर उक्त मांगो पर योजना बनाना कार्रवाई करने का निवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *