“इस वर्ष संविधान दिवस (26 नवंबर) के अवसर पर कई गतिविधियां शुरू हुई हैं जो एक वर्ष तक चलेंगी”: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 29.12.2024 को ‘मन की बात’ की 117वीं कड़ी में देश को संबोधित करते हुए कहा – “इस वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस पर कई गतिविधियां शुरू हुई हैं जो एक वर्ष तक चलेंगी। देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए constitution75.com नाम से एक विशेष वेबसाइट भी बनाई गई है।”
उन्होंने अपने संबोधन में अपील की कि इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़ सकते हैं और अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। आप संविधान को अनेक भाषाओं में पढ़ सकते हैं; आप संविधान से संबंधित प्रश्न भी पूछ सकते हैं। प्रधानमंत्री ने मन की बात के श्रोताओं, स्कूली बच्चों, कॉलेज जाने वाले युवाओं से इस वेबसाइट पर जाने और इसका हिस्सा बनने का आग्रह किया।