वेदांता समूह सीएसआर हेल्थ इम्पैक्ट अवाडर्स में 4 श्रेणियों में गोल्ड पुरस्कार से सम्मानित

 

वेदांता समूह को आईएचडब्लयू, इंटिग्रेटेड हेल्थ एण्ड वेलबिइंग कौंसिल द्वारा आयोजित सीएसआर हेल्थ इम्पैक्ट अवाडर्स में 4 श्रेणियों में गोल्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया।ये पुरस्कार वेदांता समूह के चैयरमेन अनिल अग्रवाल द्वारा ‘वेदांता केयर्स’ कार्यक्रम के तहत् कोविड 19 महामारी के लिए किए गए अनुकरणीय कार्यो हेतु प्रदान किए गये है जो कि समुदायों को राहत एवं बचाव के लिए किए जा रहे है। वेदांता एल्यूमिना लांजीगढ़, हिन्दुस्तान जिंक़ लिमिटेड, वेदांता की फ्लैगशिप परियोजना नंदघर एवं वेदांता समूह को ये 4 गोल्ड पुरस्कार प्रदान किए गए।पुरस्कार वेदांता द्वारा अपने कर्मचारियों, समुदायों और राष्ट्र के कल्याण हेतु बड़े पैमाने पर किये गये कार्यो एवं प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है।

वेदांता द्वारा महामारी से सर्वाधिक प्रभावित प्रवासी श्रमिकों, दैनिक मजदूरों, और घूमंतु पशुओं को राहत देने के लिए किए गए प्रयासों को ये पुरस्कार मान्यता प्रदान करते हैं।वेदांता एल्युमीनियम एण्ड पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कपूर जो कि सीएसआर कार्यो के ग्रुप एंकर भी हैं, ने कहा कि चार गोल्ड अवार्ड हांसिल होना हमारी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करती है एवं आगे भी मिशन को जारी रखने के लिए प्रेरणा देता है।

वेदांता समूह द्वारा पीएम केयर्स फंड में सहायता देने वाले पहले कॉर्पोरेट में से एक था जिसने अग्रणी होकर ‘वेदांता केयर्स’ की तहत् महामारी के दौरान लगातार समाज की सेवा करने की पहल की जिसे अब भी जारी रखे हुए है। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने कोविड 19 के लिए शुरू किए गए विशेष ‘रेस्पोंस टू कोविड’ अभियान के लिए पुरस्कार जीता, जिसमें राजस्थान के 6 जिलों में अपने हितधारकों को जोडक़र जागरूकता सुनिश्चित की है। ओडिशा में वेदांता एल्यूमिना, लांजीगढ़ ने कोविड रेडीनेस प्रोग्राम के लिए अवार्ड जीता, जो ओडिशा में कोविड मामलों के सामने आने के साथ ही समुदाय के लिए आजीविका के अवसर प्रदान करते हुए वॉशेबल फेस मास्क और साबुन जैसे चिकित्सा प्रावधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने का एक निरंतर प्रयास था। वेदांता की प्रमुख नंद घर परियोजना, जिसका उद्देश्य आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के माध्यम से समुदायों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करना है जिसे सबसे सफल सामुदायिक विकास मॉडल में से एक माना जाता है।आईएचडब्ल्यू एक प्रमुख थिंक टैंक है, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य विषय पर ध्यान देने के साथ सामाजिक कल्याण एवं जागरूकता की दिशा में कार्य करता है।