सांसद डिंपल यादव के बयान से इंडी गठबंधन को झटका
संसद के दोनों सदनों में अडानी और सोरोस के मुद्दे पर गतिरोध बरकरार है। सत्ता पक्ष चाहता है कि कांग्रेस और सोरोस के मुद्दे पर बहस हो तो वहीं विपक्ष की मुख्य रूप से कांग्रेस की मांग है कि अडानी मुद्दे पर संसद में चर्चा हो। जिसके कारण ना तो सदन चल पा रहा है और ना ही चर्चा हो पा रही है।
इस बीच सांसद डिंपल यादव एक बड़े बयान से इंडी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को जब संसद के बाहर पत्रकारों ने डिंपल से प्रश्न किया कि अडानी के मुद्दे पर विवाद खड़ा हो गया है जिसके कारण कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। प्रतिउत्तर में डिंपल यादव ने कहा, “ना हम सेरोस के मुद्दे के साथ हैं ना ही हम अडानी के मुद्दे के साथ हैं, मैं समझती हूं कि सदन को चलना चाहिए।हमें पूरी उम्मीद है कि संसद के शीतकालीन सत्र को चलाने के लिए दोनों पक्ष के लोग सख्ती दिखाएंगे।”