पॉवर कंपनी में श्री कटियार के पॉवर एक्सटेंशन से ये हैं आश्चर्य में..!! “सरकार किसी की हो सिस्टम…”
रायपुर। राज्य शासन के आदेश क्रमांक 897 / एफ 1-7 /2022/ 13/1 दिनांक 06.09.2023 द्वारा संजीव कुमार कटियार प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड का कार्यकाल 30 नवंबर2024 को समाप्त हो रहा था, जिसमें वृद्धि करते हुए उनका कार्यकाल राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के करीबी माने जाने वाले श्री कटियार का कार्यकाल बढ़ना विद्युत मंडल की राजनीतिक समझ रखने वालों के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है। विपक्ष से जुड़े लोगों के मन में तो “सरकार किसी की हो सिस्टम हमारा है..” गूंज रहा है।
