महापौर जी सुनिए …

इतवारी बाजार (कोरबा) स्थित गायत्री विद्या मंदिर के पीछे विगत् कुछ वर्ष पूर्व यहाँ नगर निगम का मटन मार्केट संचालित था, जिसकी गंदगी एवं भयंकर बदवू की शिकायत उपरांत निगम के द्वारा यहां के मटन मार्केट को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था एवं उन व्यवसायियों को बुधवारी बाजार व मुडापार बाजार में स्थानांतरित किया गया है, जहां इनका खुद का निगम द्वारा आबंटित स्थल है। उक्त स्थल पर मंगल भवन का निर्माण कराया गया है, जो कि शासन का एक सराहनीय कदम है । किन्तु आज भी मटन विक्रेता मंगल भवन के ठीक मेन गेट के सामने खुले में सड़क में रोड में बकरा को काटते हैं व खुले में लटका दिया जाता है व अपशिष्ट पदार्थ को खुले में ही फेेंक दिया जाता है ,जिससे भयंकर गंदगी व सडांध की बदबू आती है, जिससे मोहल्लेवासियों व स्कूल आने-जाने व छात्र-छात्राएं बहुत परेशान हैं व मोहल्लेवासियों को कभी भी गंभीर बिमारी हो सकती है। दिन-ब-दिन दुकानों की बढ़ रही संख्या भी चिंता का विषय है। कोरबा के लोगों को बुधवारी,मुड़ापार जाने में अगर असुविधा है तो शहर के भीतर ही या इतवारी बाजार के भीतर इन्हें जगह देकर पूरी बस्ती को हो रही समस्या से मुक्ति दिलाए।