महापौर जी सुनिए…

चित्रा टॉकीज के करीब बने बड़े गड्ढे जो कि सड़क निर्माण के समय से ही है, और निरन्त उनका आकर बढ़ता ही जा रहा है। कभी भी दुर्घटना के कारण बन सकते है। चूंकि यह बेहद व्यस्त मुख्य मार्ग है, इसलिए कई लोग इस गड्ढे के कारण चोटिल हो चुके हैं।

– राजकुमार सोनी,रानी रोड, कोरबा
 +91 98274 96335

★जनसमस्याओं के निदान को लेकर जागरूक महापौर राजकिशोर प्रसाद तक वार्डवासियों की आवाज पहुंचाकर नागरिकों की समस्या के निदान के लिए ये कॉलम है।

Veerchhattisgarh

★आपके वार्ड में भी कोई समस्या हो तो हम पहुंचाएंगे आपकी बात।

★अपने फोटो के साथ व्हाट्सएप कीजिए 94255-98279 पर।