बिना सिम कार्ड, बिना नेटवर्क BSNL सेटेलाइट से सीधे मोबाईल कनेक्शन.. Jio, एयरटेल को टेंशन
BSNL ने हासिल की तगड़ी टेक्नोलॉजी, कॉल के लिए अब नहीं चाहिए होगा नेटवर्क, टेंशन में Jio-Airtel!
BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) के तरफ से भारत की पहली “Satellite-to-Device” सर्विस शुरू की। इस सर्विस से देश के सबसे दूरदराज इलाकों में भी कनेक्टिविटी मिलेगी।
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, अब नेटवर्क के बिना भी होगी कॉलिंग
उल्लेखनीय है कि आज भी भारत में ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया समेत किसी भी टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क नहीं पहुंच पाता, जिसके कारण वहां रहने वाले लोग टेलीकॉम कनेक्शन का फायदा नहीं उठा पाते। ऐसा खासतौर पर पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में ज्यादा होता है। लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए बीएसएनएल ने भारत में पहली बार सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस की शुरुआत की है, जिसके जरिए लोग बिना फोन नेटवर्क के भी टेलीकॉम कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस सर्विस को सबसे पहले IMC 2024 में पेश किया गया था। इसे भारत में डिजिटल विभाजन को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास कहा जा रहा है. BSNL के अनुसार, “Satellite-to-Device” सर्विस का परीक्षण पूरा हो चुका है, और यह विभिन्न प्रकार के चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में भी स्टेबल कनेक्शन देने में सक्षम है।