दिलीप सी मंडल : खड़गे जी लेटर लिखेंगे तो नड्डा जी ही तो जवाब देंगे
खड़गे जी लेटर लिखेंगे तो नड्डा जी ही तो जवाब देंगे।
पूरी कांग्रेस छटपटा रही है कि मोदी जी ने खुद जवाब क्यों नहीं दिया। मोदी जी अभी देश-विदेश, अर्थ नीति, विज्ञान नीति, डिफ़ेंस नीति सब सँभाल रहे हैं। 2047 तक विकसित भारत बनाना है।
हर लेटर का जवाब वे खुद थोड़ी न देंगे। कांग्रेस को बुरा नहीं मानना चाहिए।
कांग्रेस कब अपने श्रेष्ठताबोध और सबसे ऊपर होने के “वर्ण बोध” से मुक्त होगी?
कांग्रेस मानने को तैयार नहीं है कि 1980 से 1991 तक मंडल कमीशन का विरोध करने और शाहबानो प्रकरण के कारण वह फिर कभी केंद्र में पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पायी।
40 साल हो गए। कांग्रेस को केंद्र में बहुमत नहीं मिला।
यह गांधी जी वाली कांग्रेस नहीं है, जिसका जलवा था।
पार्टी लगातार हार रही है पर कांग्रेसी अभी भी पुराने नशे में हैं।
240 एमपी वाली पार्टी के अध्यक्ष ने 99 एमपी वाली पार्टी के अध्यक्ष को को जवाब दिया। ठीक ही तो है।
-दिलीप सी मंडल के पोस्ट से साभार।