मनीष शर्मा : कांग्रेस ने 2004-2009 के बीच कारगिल विजय दिवस नहीं मनाया, कांग्रेस के रक्षा मंत्री ने कहा था..

कांग्रेस ने 2004-2009 के बीच कारगिल विजय दिवस नहीं मनाया था… उनके हिसाब से यह भाजपा का युद्ध था.. इसमें celebrate करने जैसा कुछ नहीं था.

500 करोड़ रूपए का allocation किया था कांग्रेस ने 2014 के budget में OROP के लिए…… आज इस पर 20,000 करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुके हैं…. इससे पता लगता है कांग्रेस कितना Serious थी OROP को लेकर.

कांग्रेस के रक्षा मंत्री ने कहा था.. हमारे पास पैसे नहीं हैं हथियार खरीदने के लिए…. सारे रक्षा सौदे रद्द हो गए या फिर हुए ही नहीं.

10 साल पहले तक CRPF वाले कश्मीर में गुलेल चला कर आतंकवादियों से लड़ते थे.. और कई बार तो गुलेल चलाने की अनुमति भी नहीं मिलती थी.

आज यह लोग अग्निवीर का बहाना बना कर सेना का उपयोग अपने narrative के लिए करते हैं…. लोगों को भड़काते हैं…. पिछले ही दिनों राहुल गाँधी एक सैन्य परिवार से मिले.. भ्रम किया.

कांग्रेस कितना ही हल्ला मचाये.. लेकिन इनका Mindset वही है चिचा नेहरू वाला.. जिनके हिसाब से भारत को सेना की जरूरत नहीं थी.. और सेना को Disband कर देना चाहिए था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *