निधन : डॉ. लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता,कोरबा
कोरबा। अंचल के लोकप्रिय, जनप्रिय, हंसमुख, सामाजिक, प्रसिद्ध, धार्मिक, मृदभासी डॉ. लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता उम्र लगभग 88 वर्ष मेन रोड कोरबा का निधन आज प्रातः 9:00 बजे हो गया है। डॉ. गुप्ता प्रवीण गुप्ता, डा. प्रफुल्ल गुप्ता के पिता थे एवं प्रतयुश गुप्ता एवं डा. प्रषशय गुप्ता के दादाजी थे। वे जेसीस प्रदीप गुप्ता के ताऊजी, एवं जेसीस हर्ष गुप्ता बड़े दादाजी थे। वे अपने पीछे बेटे-बहु नाती-पोटो से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर से उनके मित्र, रिश्तेदार, समाज, अड़ोस-पड़ोस सहित संपूर्ण नगर में शोक की लहर दौड़ गयी हैं। उनकी अंतिम यात्रा आज संध्या 4:00 बजे उनके निवास स्थान गुप्ता गली से मोतीसागर मुक्तिधाम जाएगी।
