पत्रकार राजेश कुमार व सुदर्शन निर्मले को पितृ शोक
पत्रकार राजेश कुमार को पितृ शोक
कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य एवं दैनिक अखबार पत्रिका के ब्यूरो प्रमुख राजेश कुमार के पिता मदन मोहन उम्र 66 वर्ष का आज सुबह निधन हो गया। मानिकपुर निवासी स्वर्गीय मदन मोहन सेवानिवृत एसईसीएल कर्मी थे। वे कुछ पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे, उनका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। जहां से परिजन उनके पाथिर्व देह को लेकर गृह ग्राम बसंतपुर जिला सिवान बिहार रवाना हो गए। जहां कल मंगलवार 10 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वे पत्रिका ब्यूरो प्रमुख राजेश कुमार समेत मिथलेश कुमार, सैलेश एवं अखिलेश (गब्बर) के पिता थे।
कोरबा प्रेस क्लब परिवार ने स्वर्गीय मदन मोहन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
पत्रकार सुदर्शन निर्मले को पितृ शोक
कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य एवं दैनिक तरूण छत्तीसगढ़ के पत्रकार सुदर्शन निर्मले के पिता मुड़ापार निवासी वरिष्ठ नागरिक फिरन लाल निर्मले उम्र 80 वर्ष का आज सुबह निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार मुड़ापार स्थित मुक्तिधाम में किया गया। प्रेस क्लब कोरबा समेत विभिन्न समाज के लोगों ने स्वर्गीय फिरन लाल निर्मले के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
